Table of Contents
सपने में उल्लू को देखना
मित्र सपने विभिन्न प्रकार के होते हैं सपनों का भी मनुष्य के जीवन में एक हम महत्व होता है जब व्यक्ति सो जाता है तो उसे व्यक्ति को विभिन्न प्रकार के सपने आ सकते हैं मित्रों कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनके विषय में हम सोचते हैं तो वह हमें आते हैं और कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनके बारे में हम सोचते भी नहीं है फिर भी वह सपने आ जाते हैं सपने में उल्लू को देखना,
मित्रों मनुष्य के जीवन में सपनों का एक विशेष में महत्व माना गया है सपनों के आधार पर ही इंसान को संकेत मिलने लगते हैं कि उसके साथ अशुभ होने वाला है या शुभ। क्योंकि आत्मा अजर और अमर है और आत्मा के साथ एक लोक जुड़ा हुआ है जो की सपन लोक कहा जाता है।
आज के इस लेख में हम आपको सपने में उल्लू को देखना शुभ होता है या अशुभ होता है की पूरी जानकारी देने वाले हैं मित्र यदि आप भी सपने में उल्लू देखते हैं तो इसके क्या परिणाम होते हैं इसकी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक दी जाएगी सपने में उल्लू को देखना के अलग-अलग महत्व हो सकते हैं क्योंकि जिस व्यक्ति के द्वारा सपने देखे गए हैं उसे सपने में उल्लू किस अवस्था में देखा है यह जानना आवश्यक है।
मित्रों सपने में उल्लू को देखना हमें विशेष प्रकार के संकेत देता है और वह हमें कुछ खाने आता है। मित्रों यह संकेत अत्यधिक शुभ भी हो सकते हैं और अत्यधिक असुभ भी हो सकते हैं।
सपने में उल्लू का आपके पीछे भागना या डराना
मित्रों यदि सपने में उल्लू को देखना ,आपके सपने में उल्लू आपके पीछे भागता है या आपको डरता है तो इसके परिणाम आपको किसी असुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। और आपको सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि दोस्तों उल्लू मां लक्ष्मी जी की सवारी है और यदि आपके पीछे उल्लू भागता है या आपको डरता है तो आपके धन की हानि होने की संभावना हो सकती है तथा कोई बड़ी परेशानी कोई बड़ा कष्ट आपके जीवन में आने वाला है और आपको ऐसे में मां लक्ष्मी जी की पूजा और आराधना करनी चाहिए तथा तुलसी जी में जल तथा धूप चढ़ाने चाहिए।
आपके घर के अंदर उल्लू दिखाई दे
यदि मित्रों सपने में उल्लू को देखना ,उल्लू आपके घर के अंदर दिखाई दे तो यह आपके लिए काफी शुभ संकेत है आपका रुका हुआ धन या रुकी हुई उन्नति और या अचानक से अधिक धन की प्राप्ति हो सकती है क्योंकि यह संकेत मां लक्ष्मी के आने के हैं मित्रों ऐसे सपने कुछ ही लोगों के जीवन में आते हैं जो लक्ष्मी मां जिनके ऊपर कृपा करती हैं और ऐसे सपने को देखने वाले व्यक्ति को अचानक से कोई धन प्राप्ति हो सकती है और कर्ज खत्म हो सकता है।
सपने में उल्लू का आपने किसी अंग पर बैठना
मित्रों यदि सपने में आपके किसी भी अंग पर उल्लू बैठ जाता है तो यह काफी अशुभ सपना हो सकता है क्योंकि उल्लू का शरीर पर सपने में बैठना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है आपके जीवन में कोई नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है और आपको अचानक से कोई बहुत बड़ा घाटा हो सकता है यह घटा किसी भी रूप में हो सकता है इसके लिए आप को शुक्रवार के दिन दीन दुखियों को भोजन करना आपके लिए शुभ होगा।
सपने में उल्लू को पकड़ना
यदि मित्रों आप सपने में उल्लू को पकड़ लेते हैं पूरी तरह से तो यह सपना आपके लिए काफी शुभ होने वाला है क्योंकि मित्रों कहां जाता है उल्लू मां लक्ष्मी का वहां है और मां लक्ष्मी के वाहन को पकड़ना आपको काफी शुभ संकेत देता है यह आपको अचानक से कोई बड़ी धन प्राप्ति के संकेत देता है और इसके लिए आपको मां लक्ष्मी से प्रार्थना करनी होगी की है मां लक्ष्मी मुझ पर जो भी कृपा करनी है वह शुभ तरह से करें।
Read More…